S.A. Dange 125th

Comrade Shripad Amrit Dange

was a founder of the communist and trade-union movement in India. He was shaped by India's freedom movement and the militant Mumbai mill workers movement. This year (October 10th, 2024) marked Comrade Dange's 125th birth anniversary.  We honor Dange by holding a series of conferences, seminars and events to examine his ideas for our times. 

A national committee to celebrate this year has been constituted under the leadership of Shivdutt Chaturvedi (Committee President).

Read the mission statement here
घोषणा पत्र यहाँ पढ़ें 

A Theorist of the Indian Revolution

Comrade Dange worked all his life to correctly analyse and interpret the Indian revolution led by Mahatama Gandhi. In his analysis of Gandhi as a revolutionary made by the people of India, he was different from other streams of the country's communist movement. His ideas influenced Mohit Sen and a radical wing of the communist movement that took up the slogan "Unity and Struggle".


In Service to the People

Comrade Dange was one of the country's most fierce and committed trade-unionists. He led several striked in the Mumbai mills, and was loved by the workers and respected by facotry owners. His genuine revolutionary love for the people, and his political acumen as a trade-union leader won him acknowledgement across the political spectrum.

Anti-Imperialist and Anti-Fascist

Dange spoke at the important Patna Conference Against Fascism in 1975. He believed, like Romesh Chandra, that fascism had to be understood along side neocolonialism and imperialism. He saw the forces of American intelligence that were destabilizing the Indira Gandhi government and bravely rose to defend the Indian state. For this, he was later punished by being thrown out from the CPI. 

Nirmala Deshpande and S.A. Dange

We understand the parallel legacies of Nirmala Deshpande and S.A. Dange to be important to understand this time. Though they made different streams, the Gandhian and the Communist, the field of their work, they were both part of the national movement for freedom. They both correctly identified the main thrust of the Indian revolutionary process as personified in Mahatama Gandhi, saw the centrality of the hard won Indian state, believed in the importance of peace and development. For their courageous views, they were both ostracized from the organizations they had helped build during the "total revolution" movement led by Jayaprakash Narayanan in the later 1970s.

Below is an interview of S.A. Dange by Bipin Chandra in 1983.

In February 1984, I had the opportunity of interviewing Comrade S.A. Dange, the life-long revolutionary who never accepted the world as it was and devoted his entire life to changing the human condition. Even though Comrade Dange was facing problems of old age and bad health, his interview revealed a deep, though scattered, insight into the 1930-1948 period.

In his long political career spanning over 75 years, Dange was constantly aware of the fundamental changes needed in the thinking and practice of the Communist movement in India. This led him to constantly innovate, assess the movement critically and search for new tactical ways to overcome the movement’s weaknesses and blind ways. While fully alive to the contribution the Communists were making to national life and the working class movement, he never adopted a smug approach. At every major turn in national life — 1929-1930, 1936-37, 1942 and 1946-47—he made an attempt to come to terms with the political reality.

He was one of the few Indian Marxists who tried to grapple with the strategic perspective of India’s national liberation movement. The question is not whether he was right or wrong. In his very first published work he counterpoised Gandhi to Lenin. He later recognized that this was a wrong approach. At the same time, this very immature writing did pose the basic question of the strategy of the Indian national movement. Till 1947, he constantly explored the political, mass, and ideological character of the Gandhi led national movement. After 1947, he honored the political framework of a democratic India and what this framework meant for the struggle for socialism and democracy in the country.


2


Extremely refreshing and I may add, quite original, were Comrade Dange’s views regarding Gandhiji and facets of his leadership of India’s national liberation struggle. 


The starting point of his analysis of Gandhiji was the fact that “Mahatma Gandhi always got his inspiration from the mass action,” and he alone could “put the masses in motion.” It was not accidental that the article with which Gandhiji started the 1942 movement was headed “the Lion Shakes the Mane”. In fact, said Dange, the Gandhians do not understand Gandhi “because they only think of him as a nonviolent prophet.” Dange, on the other hand, thought of him as “a real revolutionary who if necessary would not hesitate to use violence,” for had Gandhi not replied in 1943 to Viceroy’s charge of inciting masses to violence in 1942, that the violence of the masses was a reply to the Government’s “leonine violence”, that is, it was “a reflex of your violence”. If this is not a justification (of the violence of the masses) what else is it?” asked Dange. 


According to Dange, in one word the basic objective of Gandhian politics and strategy was to destroy the British (colonial) state system. This was another reason why Gandhi had to be seen as a revolutionary. Sarcastically referring to the dominant communist view of Gandhi. Dange added: “it would not fit the facts also. Mahatma Gandhi betraying the revolution every time, and here he starts the revolution over and over again”. 


Dange had something to say about Gandhiji and non-violence. Unlike in China, where Sun Yat-Sen started with a republic and because of warlordism the peasantry possessed arms, in India peasantry was disarmed. This led to Gandhi’s adoption of non-violence and Satyagraha, a peculiar form of struggle. It was peculiar “in the conditions in which we were totally disarmed.” Under these conditions, “there was no other way”. 


Regarding Gandhiji’s withdrawal of movements and entering into a compromise, as in 1931 in the form of Gandhi-Irwin Pact, Dange was at his most brilliant and penetrating. Gandhi withdrew the movement and entered into a compromise, said Dange, only when he saw that the movement was on a down-swing. Making a general remark, Dange said: “He (Gandhi) always compromised whenever he saw that the mass mood was going down. He never compromised on his own, I will tell you. Only when he saw that the masses are tired”. Referring most specifically to the Gandhi-Irwin Pact in 1931 as a result of which the Civil Disobedience Movement of 1930 was suspended, Dange said “The explanation for that was that he was seeing that the upsurge is on the down swing. And being a tactician he wouldn’t want to call off a movement after it fizzled out completely”. In this respect he added that it was “all unjust” to say, as Rajni Palme Dutt wrote later, that  Gandhi had compromised under capitalist pressure. Dange pointed out that this was another question on which he was isolated within the Communist movement at that time, for he had seen the Gandhi-Irwin Pact “as tactics, the tactics of warfare”. In fact, If the movement is on the downward way then there is no use pretending one man is carrying a solitary flag”. 


Dange illustrated this aspect of Gandhi’s political leadership along with his approach to the masses by discussing the withdrawal of the mass movement of 1932-34. He pointed out that when Gandhi called off the movement in 1934 “there was no movement left (and) the movement had been finished in 1933”. But Gandhi did not blame the masses. Instead the reason he gave was that “a well known satyagrahi in a Bihar prison while on hunger strike drank a cup of milk or tea and therefore I am calling off the movement”. Many would call such a leader, for giving such a reason, “a mad man”; but, said Dange, Gandhi was “not a mad man”. He gave such a strange reason because “he would not blame the masses, he would not blame the leaders, cadres or anybody”. “That”, exclaimed Dange, “is the man”. 


Dange illustrated this feature of Gandhian leadership by referring to the weakness of the leaders of the textile strike then going on (at the time of interview in February 1984). Predicting the failure of the strike at that stage, he said that this would be the result because the leaders “did not understand when to stop the strike and compromise about it…You cannot prolong a strike for one year. That is romanticism, nothing else”. 


Dange was frank in acknowledging that during the early 1930’s, he too considered Mahatma Gandhi as a spokesman of the bourgeoisie because he would not desert the bourgeoisie. But Dange could see even then that Gandhi “alone can put the masses in action” and that Gandhi “is a volcano (and) unless he starts now in India, no movement will start, whether it be Bolshevik, Communist, workers, peasants, Congress or anything”. Later he also realized that because Gandhi was opposed to strikes he should not be seen to be anti-working class. In fact, “his Daridra Narayan definition includes everything”. 


Dange also took note of two other features of Gandhi’s politics. Gandhi “never wrote against the Communists” even though he did not agree with the latter’s insistence on violence. Second, to understand Gandhi one should note that he was not static, he constantly progressed as is brought out by his assurance in 1929 regarding non-stoppage of the movement in case of cases of violence during it or his reply to the viceroy in 1943 regarding people’s violence being the result of “leonine violence” of the colonial state.


Dange also provided a fresh insight into the problem of evaluating the Congress Right-Wing. He said that the Communist had “misunderstood” Congress leaders like Sardar Patel and Rajendra Prasad. “We did not give them the credit of being anti-imperialist. That is a fundamental thing. Maybe they were reformists, moderates and all that, but we challenged sometimes their very basic approach--whether they were anti-British at all. That itself was unscientific because every bourgeoisie wanted a rule for itself. So to expect that they did not and also wanted the British to continue was foolishness. And that was the height of leftism and its foolishness”.



एस. ए. डांगे - एक इंटरव्यू 

बिपिन चंद्रा

फरवरी 1984 में, मुझे कॉमरेड एस.ए. डांगे का इंटरव्यू लेने का अवसर मिला, जो आजीवन क्रांतिकारी रहे, जिन्होंने कभी भी दुनिया को वैसी स्वीकार नहीं किया जैसी वह थी और उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवीय स्थिति को बदलने के लिए समर्पित कर दिया। भले ही कॉमरेड डांगे बुढ़ापे और खराब स्वास्थ्य की समस्याओं का सामना कर रहे थे, उनके इंटरव्यू से 1930-1948 की अवधि के बारे में एक गहरी, हालांकि बिखरी हुई, समझ प्रकट हुई ।

अपने 75 वर्ष से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में, डांगे भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन की सोच और व्यवहार में आवश्यक परिवर्तनों के प्रति लगातार जागरूक रहे। इसने उन्हें लगातार कुछ नया करने, आंदोलन का आलोचनात्मक मूल्यांकन करने और आंदोलन की कमजोरियों और अंधे तरीकों पर काबू पाने के लिए नए तरीकों की खोज करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय जीवन और मजदूर वर्ग के आंदोलन में कम्युनिस्टों के योगदान के प्रति पूरी तरह जागरूक रहते हुए भी उन्होंने कभी भी आत्मसंतुष्ट दृष्टिकोण नहीं अपनाया। राष्ट्रीय जीवन के हर बड़े मोड़ पर - 1929-1930, 1936-37, 1942 और 1946-47 - उन्होंने राजनीतिक वास्तविकता के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास किया।

वह उन कुछ भारतीय मार्क्सवादियों में से एक थे जिन्होंने भारत के राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के रणनीतिक परिप्रेक्ष्य से जूझने की कोशिश की। सवाल यह नहीं है कि वह सही थे या ग़लत। अपने पहले ही प्रकाशित काम में उन्होंने गांधी को लेनिन के खिलाफ खड़ा कर दिया। बाद में उन्होंने माना कि यह गलत था। साथ ही, इस अपरिपक्व लेखन ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की रणनीति का मूल प्रश्न भी खड़ा कर दिया। 1947 तक वे लगातार गांधी जी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय आंदोलन के राजनीतिक, आवामी और वैचारिक चरित्र का अन्वेषण करते रहे। 1947 के बाद, उन्होंने लोकतांत्रिक भारत के राजनीतिक ढांचे का सम्मान किया और इस रूपरेखा का देश में समाजवाद और लोकतंत्र के लिए संघर्ष के लिए क्या महत्त्व था।

डांगे अपने मज़ाक और तीखे व्यंग्य के लिए प्रसिद्ध थे। उनके इंटरव्यू में दोनों के उदाहरण सामने आए। उदाहरण के लिए, 1936 में राष्ट्रीय कांग्रेस के फैजाबाद सत्र में, कांग्रेस नेतृत्व द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया गया था जिसमें आग्रह किया गया था कि भारत का संविधान संविधान सभा द्वारा बनाया जाए। डांगे ने एक संशोधन पेश करते हुए कहा कि संविधान सभा ऐसा केवल "सत्ता जीतने के बाद" करे। दक्षिणपंथी नेताओं ने संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि यह रूसी क्रांतिकारी अनुभव पर आधारित था और इसलिए आंदोलन में विदेशी विचारधारा को पेश करने का एक प्रयास था। डांगे के जवाब पर चारों ओर हंसी गूंज उठी, जिसमें  कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू सबसे आगे थे, "कृपया मुझे बताएं कि "संविधान सभा' ​​शब्द किस वैदिक विचारधारा से आया है?" इसी तरह, उन्होंने 1983 में बॉम्बे टेक्सटाइल हड़ताल के दौरान दत्ता सामंत से कहा; “क्या आप कम से कम कथा साहित्य पढ़ते हैं? कृपया कुछ पढ़ें।” वह इस बात से भयभीत थे कि एक श्रमिक नेता कम पढ़ता है और, जैसा कि उन्होंने कहा, "शिक्षित लोग असंस्कृत और साहित्य के बारे में अशिक्षित बने हुए हैं।" एक और किस्सा उन्हीं के शब्दों में: “...भारत में सामान्य चीजें बहुत कम लोग पढ़ते हैं। वे मुझे अगाथा क्रिस्टी पढ़ते हुए पाते हैं और वे मुझ पर हंसते रहते हैं। 'आप अगाथा क्रिस्टी को क्यों पढ़ रहे हैं?' मैंने कहा क्योंकि 'क्यूंकि मैं आप सभी को भूलना चाहता हूं।'

2


गांधीजी और भारत के राष्ट्रीय मुक्ति संग्राम में उनके नेतृत्व के पहलुओं के बारे में कॉमरेड डांगे के विचार बेहद ताज़ा और रचनात्मक थे। 


गांधीजी के बारे में उन्होंने विश्लेषण उन्होंने इस तरह शुरू कि "महात्मा गांधी को हमेशा जन अभियान से प्रेरणा मिलती थी," और वे अकेले ही "जनता को गति दे सकते थे।" यह आकस्मिक नहीं था कि जिस लेख के साथ गांधीजी ने 1942 का आंदोलन शुरू किया था उसका शीर्षक था "द लायन शेक्स द मेन"। वास्तव में, डांगे ने कहा, गांधीवादी गांधी को नहीं समझते हैं "क्योंकि वे उन्हें केवल एक अहिंसक पैगंबर के रूप में सोचते हैं।" दूसरी ओर, डांगे उन्हें "एक वास्तविक क्रांतिकारी मानते थे जो यदि आवश्यक हो तो हिंसा का उपयोग करने में संकोच नहीं करेगा". गांधी ने 1942 में जनता को हिंसा के लिए उकसाने के वायसराय के आरोप का जवाब 1943 में दिया था, की जनता की हिंसा अँगरेज़ सरकार की “लियोनी हिंसा” का जवाब था।  यानी यह “आपकी हिंसा का प्रतिरूप” था। “यह (जनता की हिंसा का) की सफाई देने का प्रयास नहीं है तो और क्या है?” डांगे ने पूछा। 


डांगे के अनुसार, एक शब्द में कहें तो गांधीवादी राजनीति और रणनीति का मूल उद्देश्य ब्रिटिश (औपनिवेशिक) राज्य व्यवस्था को नष्ट करना था। यह एक और कारण था कि गांधी को एक क्रांतिकारी के रूप में देखना सही था। गांधीजी पर प्रमुख कम्युनिस्ट दृष्टिकोण पर व्यंग करते हुए डांगे ने कहा: “यह फैक्ट्स पर भी फिट नहीं बैठेगा। महात्मा गांधी हर बार क्रांति को धोखा देते हैं, और यहां वह बार-बार क्रांति शुरू करते हैं।”


डांगे का गांधीजी और अहिंसा पर भी कुछ कहना था। चीन से अलग, जहां सन यात-सेन ने एक गणतंत्र से शुरुआत की थी और सरदारवाद के कारण किसानों के पास हथियार थे, भारत में किसान बेहथियार थे। इसके चलते गांधीजी ने संघर्ष का एक अनोखा रूप, अहिंसा और सत्याग्रह अपनाया। यह सही था "उन परिस्थितियों में जिनमें हम पूरी तरह से बेहथियार थे।" इन परिस्थितियों में, "कोई अन्य रास्ता नहीं था"। 


गांधीजी द्वारा आंदोलनों को वापस लेने और 1931 में गांधी-इरविन समझौते के रूप में समझौता करने के संबंध में, डांगे सबसे तीव्रबुद्धि थे। डांगे ने कहा, गांधी ने आंदोलन वापस ले लिया और समझौता तभी किया, जब उन्होंने देखा कि आंदोलन नीची ढलान पर है। एक सामान्य टिप्पणी करते हुए, डांगे ने कहा: “उन्होंने (गांधी) जब भी देखा कि जनता का मूड खराब हो रहा है, उन्होंने हमेशा समझौता किया। उन्होंने कभी अपने आप से समझौता नहीं किया, सिर्फ तभी जब उन्होंने देखा कि जनता थक गयी है”। 1931 में गांधी-इरविन समझौते का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए, जिसके वजह से 1930 का नमक सत्याग्रह ख़तम कर दिया गया था, डांगे ने कहा, “इसके लिए वजह यह थी  कि वह देख रहे थे कि विद्रोह नीचे की ओर जा रहा था। एक रणनीतिज्ञ होने के नाते वह किसी आंदोलन के पूरी तरह ख़त्म हो जाने के बाद उसे ख़त्म नहीं करना चाहते थे।” इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह कहना "सभी अन्यायपूर्ण" था, जैसा कि रजनी पाल्मे दत्त ने बाद में लिखा, कि गांधी ने पूंजीवादी दबाव के तहत समझौता किया था। डांगे ने बताया कि यह एक और सवाल था जिस पर वह उस समय कम्युनिस्ट आंदोलन के भीतर अलग-थलग थे, क्योंकि उन्होंने गांधी-इरविन समझौते को "रणनीति, युद्ध की रणनीति" के रूप में देखा था। वास्तव में, यदि आंदोलन नीचे की ओर जा रहा है तो यह दिखावा करने का कोई मतलब नहीं है कि एक व्यक्ति अकेला झंडा लेकर चल रहा है।'' 


डांगे ने 1932-34 के जन आंदोलन की वापसी पर चर्चा करके गांधी के राजनीतिक नेतृत्व के इस पहलू के साथ-साथ जनता के प्रति उनके दृष्टिकोण को भी चित्रित किया। उन्होंने बताया कि जब गांधीजी ने 1934 में आंदोलन बंद कर दिया तो "कोई आंदोलन नहीं बचा था (और) आंदोलन 1933 में समाप्त हो गया था"। लेकिन गांधी ने जनता को दोष नहीं दिया।  इसके बजाय उन्होंने जो कारण बताया वह यह था कि "बिहार की जेल में एक प्रसिद्ध सत्याग्रही ने भूख हड़ताल पर रहते हुए एक कप दूध या चाय पी ली थी और इसलिए मैं आंदोलन बंद कर रहा हूं"। कई लोग ऐसे नेता को, ऐसा कारण बताने के लिए, "पागल आदमी" कहेंगे; लेकिन, डांगे ने कहा, गांधी "पागल आदमी नहीं थे"। उन्होंने ऐसा अजीब कारण बताया क्योंकि "वह जनता को दोष नहीं देंगे, वह नेताओं, कार्यकर्ताओं या किसी को भी दोष नहीं देंगे"। "ऐसे", डांगे ने कहा, "ऐसे थे वह आदमी"। 


डांगे ने उस समय चल रही कपड़ा हड़ताल के नेताओं की कमजोरी (फरवरी 1984 में इंटरव्यू के समय) का जिक्र करके गांधीवादी नेतृत्व की इस विशेषता को दर्शाया। उस स्तर पर हड़ताल की विफलता की भविष्यवाणी करते हुए, उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह होगा क्योंकि नेताओं को "समझ नहीं आया कि हड़ताल कब रोकें और इसके बारे में समझौता करें...आप हड़ताल को एक साल तक नहीं खींच सकते।" यह सपना है, और कुछ नहीं।” 


डांगे ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि 1930 के दशक की शुरुआत में, वह भी महात्मा गांधी को पूंजीपति वर्ग का प्रवक्ता मानते थे क्योंकि उन्होंने पूंजीपति वर्ग को नहीं छोड़ा। लेकिन डांगे तब भी देख सकते थे कि गांधी "अकेले ही जनता को आंदोलन में डाल सकते हैं" और गांधी "एक ज्वालामुखी हैं (और) जब तक वह भारत में अब शुरू नहीं करते, कोई भी आंदोलन शुरू नहीं होगा, चाहे वह बोल्शेविक हो, कम्युनिस्ट हो, श्रमिक हो, किसान हो, कांग्रेस या कुछ और'' बाद में उन्हें यह भी एहसास हुआ कि क्यूंकि गांधी हड़तालों के विरोधी थे, इसलिए उन्हें मजदूर वर्ग विरोधी नहीं माना जाना चाहिए। वास्तव में, "उनकी दरिद्र नारायण परिभाषा में सभी शामिल है"। 


डांगे ने गांधी की राजनीति की दो अन्य विशेषताओं पर भी ध्यान दिया। गांधी ने "कम्युनिस्टों के खिलाफ कभी नहीं लिखा" भले ही वह हिंसा पर कम्युनिस्टों के आग्रह से सहमत नहीं थे। दूसरा, गांधी को समझने के लिए किसी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह स्थिर नहीं थे, उन्होंने लगातार प्रगति की, जैसा कि 1929 में हिंसा की स्थिति में आंदोलन को न रोकने के उनके आश्वासन या 1943 में वायसराय को उनके जवाब से पता चलता है। 


डांगे ने कांग्रेस के दक्षिणपंथ के मूल्यांकन की समस्या पर भी नई सोच प्रदान की। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों ने सरदार पटेल और राजेंद्र प्रसाद जैसे कांग्रेस नेताओं को "गलत समझा"। “हमने उन्हें साम्राज्यवाद-विरोधी होने का श्रेय नहीं दिया। यह एक बुनियादी बात है। हो सकता है कि वे सुधारवादी, उदारवादी और ऐसे ही कुछ थे, लेकिन हमने कभी-कभी उनके बुनियादी दृष्टिकोण को नहीं मन - चाहे वे बिल्कुल ही ब्रिटिश विरोधी हों। वह अवैज्ञानिक था क्योंकि प्रत्येक पूंजीपति अपने लिए एक नियम चाहता था। इसलिए यह आशा करना कि वे ऐसा नहीं करेंगे और यह भी चाहेंगे कि अंग्रेज बने रहें, मूर्खता थी। और वह अति वामपंथ और उसकी मूर्खता की पराकाष्ठा थी”।



Below is an interview of S.A. Dange in Nityanootan Magazine that was run by Nirmala Deshpande:

वह जमाना  चला गया
एस ए डांगे
[श्री एस. ए. डांगे, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के संस्थापक विश्व के सबसे अधिक वयोवृद्ध कम्यूनिस्ट नेता, आल इन्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के भू.पू. अध्यक्ष, भूतपूर्व सांसद, स्वतन्त्रता सेनानी, मार्क्सवादी विचारक तथा लेखक, संस्कृत विद्वान।

नित्यनूतन के विशेष संवादाता बम्बई जाकर श्री डांगे से मिले । 1977 की कांग्रेस की हार के बाद, दिल्ली में हुई पहली आम सभा में मंच पर इन्दिरा जी के साथ बैठे थे एक ही नेता, श्री डांगे । उसी समय की एक तस्वीर दीवार पर टंगी थी। छियासी साल की उम्र में भी श्री डांगे की पैनी बुद्धिमत्ता, विनोदप्रियता तथा बातचीत का सहज ढंग किसी को भी प्रभावित किये बगैर नहीं रह सकता, प्रस्तुत हैं उसी भेंट वार्ता के कुछ  अंश ]

नित्यनूतन संवादाता - सुना हैं कि 'इन्दिरा जी बम्बई में इसी मकान में आपसे दो तीन बार मिलने आयी थीं । इन्दिराजी से आपका वर्षों का परिचय है आप उनसे सबसे पहले कब मिले थे ?
डांगे- पण्डित नेहरू जब प्रधानमन्त्री थे, तब उनसे मिलने मैं तीन मूर्ति कभी-कभी जाता था। उस समय इन्दिरा जी हमारी बातचीत में सम्मिलित नहीं होती थी । पंडित जी ने चाय-मंगवाई तो भेज दिया करती थीं। उनसे मिलना अधिक हुआ उनके प्रधानमंत्री बनने पर। उस समय मैं संसद सदस्य था। बंगलादेश के बनने पर उन्हीं को बताकर मैं ढाका गया था। मुजीब साहब तथा वहां के कम्युनिस्ट नेताओं से मिला। लड़ाई से पहले एक बार जयप्रकाश जी मुझसे मिले और उन्होंने कहा कि इन्दिराजी से कहिये कि पूर्व पाकिस्तान में अपनी फौज भेजे। मैंने जवाब दिया कि मैं कुछ नहीं कहूंगा। वे ठीक समय पर ठीक निर्णय लेंगी। उनके सलाहकार की भूमिका अपनाना मुझे मंजूर नहीं है। क्योंकि मेरा विश्वास है कि वे बिल्कुल सही निर्णय लेंगी।


नि. सं. - नेहरू जी और इन्दिरा जी की तुलना की जाये तो क्या नजर आयेगा ?
डांगे- नेहरू जी का जमाना अलग था इन्दिरा जी का जमाना बिल्कुल अलग। हां यह लड़की ज्यादा जिद्दी जरूर थी वे सोवियत यूनियन के नेताओं को कई बार ऐसी खरी- खरी सुनाने वाली पत्र लिखती जिनके वे आदी नहीं थे। एक बार मैंने उनके एक नेता से हंसते हुए कहा, आप प्रोटेस्ट (निषेध) क्यों नहीं करते ? तो वे बोले उससे क्या लाभ होगा ? वह कभी किसी की सुनती थोड़े ही हैं । सोवियत यूनियन में पण्डित जी का बहुत असर था। अपनी सोवियत यूनियन की यात्रा समाप्त कर भारत लौटते समय पण्डित जी ने कहा था मैं अपने दिल का एक टुकड़ा यहां छोड़कर जा रहा हूं इसका वहां पर गहरा असर हुआ । पण्डित जी केवल राजनीतिझ नहीं थे कवि भी थे । पर इन्दिरा जी का सोवियत यूनियन पर डबल प्रभाव था क्योंकि वे थीं महिला ।


श्री डांगे जी के साथ सभी हंस पड़े, डांगे जी आगे बोले, जिस तरह उस देश की आम जनता इन्दिरा जी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ती थी वह अब शायद ही किसी को नसीब होगा । दैट एज इज गान, वह जमाना अब चला गया।


नि. स.- उन दोनों में कौन-सी ऐसी बात थी, जिससे कि लोग उनकी ओर आकर्षित होते थे ?
डांगे- उनके शासन में पाइगनुर आप्रेशन (दर्दनाक दमन) कभी नहीं रहा । वैसे सभी बुर्जुवा देशों में भ्रष्टाचार रहता ही है तो यहां पर भी है । लेकिन वे दोनों स्वयं भ्रष्टाचारी कतई नहीं थे। बात ऐसी है कि इस देश को चाहिए जवाहरलाल नेहरू इन्दिरा गांधी । यह देश उनका आदी बन गया था । उन दोनों में कुछ ऐसी बात थी  समथिंग अन्डिफाइन्ड [ कुछ ऐसा जिसकी परिभाषा नहीं की जा सकती ] जिसका इस देश पर गहरा असर हुआ। वैसे यह  लड़का (राजीव गांधी) भी ठीक चल रहा है। धीरे-धीरे वह उस देश की समस्याओं को समझेगा |

नि. स. - इन्दिरा जी की सफलता क्या थी ?
डांगे – उसके एडिमिनेस्ट्रेशन (प्रशासन) पर उसका पर्सनल कलर (व्यक्तिगत रंग) चढ़ा था। वे लिवरल (उदार) जनरस (दरिया दिल ) थीं और महिला भी । एक महिला का भारत जैसे विशाल देश की प्रधानमंत्री बनना एक अनोखी अद्भुत चीज थी, जिसका रंग सब पर चढ़ा था। अब यही देखो कि अभी तक हमारे देश में महारानी विक्टोरिया की बात सुनायी जाती हैं, अडेव या जार्ज का कोई जिक्र नहीं करता। उसी तरह आगे आने वाली पीढ़ियां इन्दिरा गांधी की बातें सुनाया करेगें और किसी की नहीं हां एक अपवाद रहेगा पंडित की स्वयं ।
इन्दिरा के चेलों ने और साथियों ने गड़बड़ की और 1977 की हार हुई। जिस कारण देश को बहुत कीमत चुकानी पड़ी अगर इन्दिरा बनी रहती तो खूब जोरदार हमला करती पुरानी समाज व्यवस्था पर एक बार उन्होंने मुझसे भूमि सुधार के बारे में पूछा था । मैंने कहा 'यू आर लिब्रेटिंग लैण्ड लेस लेबर (आप भूमि हीन मज़दूरों को बन्धनों से मुक्ति दिला रही हैं ।) लेकिन यह काम बनना सम्भव नहीं दिखता, क्योंकि जमींदार वर्ग आज भी बहुत प्रभावशाली है। आप अभी तक उनके पंख काट नहीं पाई हैं, जिन बन्धुआ मजदूरों को आप मुक्ति दिला रहीं हैं उनके लिये काम देने का इंतज़ाम नहीं किया गया है । बात ऐसी है हमारी आजादी के बाद अमेरिका ब्रिटेन की जगह लेना चाहता था और हमारी ब्यूरोक्रेसी ( अफसर शाही) भी हावी है हम पर । लेकिन इन्दिरा जी ने उनका प्रभाव कम किया था। भारत की असली शान दोनों बाप-बेटी के जमाने में रही । अब चिंता लगी रहती है कि इन्दिरा के जाने के बाद कहीं सभी क्षेत्रों में प्रगतिशील दिशा की रफ्तार कम न पड़ जाए ।


नि. सं. - इंदिरा जी १९७७ में क्यों हारीं ?

डांगे – इलेक्शन इज ए ट्रिक, इट इज नाट ने वेसरिली मेजर (चुनाव एक तरकीब है, उसे हमेशा एक पैमाना नहीं माना जा सकता) एकाध परसेंट से भी कोई हार सकता है ।---......उस समय इन्दिरा जी की लोकप्रियता समाप्त नहीं हुई थी कुछ कम हुई थी उनके चेलों ने उन्हें धोखा दिया । जयप्रकाश नारायण के द्वारा रचे गए षड़यन्त्र का इन्दिरा जी ने पर्दाफाश क्रिया । पर इन्दिरा जी के अपने ही अनुयायी उनके लिये समस्या बन गये, जो उनकी हार के लिए जिम्मेदार हैं।

नि. सं. - 1980 में इन्दिरा जी फिर से सत्ता में कैसे आ सकीं ?


डांगे - लोगों के सामने दूसरा अच्छा कोई पर्याय ही नहीं था। (हंसते हुए) उन्होंने देखा कि सारे मर्द बेकार साबित हुए। यह महिला ही सबसे अच्छी है । वैसे भारत का इतिहास भी इस बात का साक्षी है कि उसी तरह पुरुषों की लाइन को अस्वीकार कर महिलाओं के शासन को स्वीकार, कई बार किया गया है। चाहे महिला राजगद्दी पर बैठे या न बैठे, शासन उसी का चला है भारत की महिलायें पुरुषों से अधिक बुद्धिमान और सक्षम रही हैं। मराठों के इतिहास में शिवाजों की माता जीजाबाई बहुत अच्छे ढंग से शासन चलाती रही। उसका एक अलग आसन था। जहाँ से न्याय दिया करती थी। भारत के इतिहास की उस परम्परा का सर्वोतम रूप इन्दिराजी में निखर उठा । आज तक के इतिहास में न कभी इतना विशाल देश एक शासक के अन्त गत रहा न कभी इतना विराट् जनसमूह एक साथ रहा।

इन्दिरा जी बातें सबकी सुनती थी पर दिमाग उनका अपना ही चलता था वे इतनी उदार थीं कि और सबके साथ अच्छा व्यवहार रखती थी कि ऐसा सत्ताधीश अब नहीं मिलेगा उन्होंने जीवनभर अच्छी शिक्षा पायी, गांधी जी के साथ, पन्डित जी के साथ अन्य सभी बड़े नेताओं के साथ रहने का उन्हें अवसर मिला। इतनी बड़ी हुकूमत उनके हाथ में थी पर उन्होंने सन्तुलन कभी खोया नहीं। पण्डित जी के साथ भी यही बात थी। मोतीलाल जी के हाथ में सत्ता नहीं थी पर वे उस समय भी शान से रहते थे । लगता था जैसे हुकूमत उन्हीं के हाथ में हो । अंग्रेज गर्वनर उनके साथ हमेशा मित्रता का सलूक करता रहा । उन सभी में एक अजीब-सा गुणों का समिश्रण था । 

नि. सं. - क्या इन्दिरा जी की हत्या को रोकना सम्भव था ? 

डांगे - अमेरिका का उसमें हाथ था, उसके बिना किसी प्रधानमन्त्री की हत्या होना सम्भव ही नहीं है । अमेरिका को लगा कि अब यह महिला बहुत ज्यादा शक्तिशाली बन रही हैं जो उनके लिये भारी पड़ रहा था । अमरीका चाहता था कि उसका वजन बढ़े। पर इंदिराजी ने बढ़ने नहीं देती। दोनों महाशक्तियां चाहती थीं कि अपना वजन बढ़ें पर इन्दिरा जी बताया कि भारत कोई छोटा देश नहीं है यह महान देश है। इन्दिरा जी थी धर्मनिरपेक्ष, तो सम्प्रदायवादी सिखों को उनकी लाइन कैसे जंचती ? सवाल धर्म या सम्प्रदाय का नहीं था अन्तरराष्ट्रय राजनीत का था ।


नि.स. - चीन भारत युद्ध के समय क्या नेहरू जी से आपकी भूमिका भिन्न थी ?

डांगे- उस समय कई नेताओं ने पन्डित  जी से कहा कि कम्यूनिस्ट पार्टी को गैर कानूनी करार दिया जाए । सभी कम्यूनिस्टों को गिरफ्तार किया जाय। मैं उस समय कलकत्ते में था। हमारी पार्टी ने तब तक लड़ाई के बारे में कोई निर्णय नहीं  लिया था । दिल्ली लौटने पर मैंने पार्टी क बैठक बुलायी । पन्डित जी पर काफी दबाव सा आ रहा था । लेकिन उन्होंने कहा 'लेट अस वेट एण्ड सी व्हाट हैपन्स टू डागेंज लाइन' [हम जहा प्रतीक्षा करें और देखें कि डांगे की लाइन मानी जाती है या नहीं ] उन्हीं दिनों में मैंने उनसे कहा कि मैं सोवियत यूनियन जाना चाहता हूं । उन्होंने कहा ठीक है जाइये । मैंने पूछा कि वहां पर क्या किया जाए तो उन्होंने कहा कि वे तटस्थ रहें तो भी काफी है । उस समय उनके लिए और हमारी पार्टी के लिये भी कभी उलझन थी । सोवियत यूनियन जाने पर मुझे पता चला कि वे केवल तटस्थ नहीं रहे, बल्कि उन्होंने कई ऐसे काम किये जिससे भारत की सहायता हुई ।


पन्डित जी और इन्दिरा जी के लिए मेरी एक व्यक्तिगत भावना रही है । बिना बुलाये मैं कभी उनसे मिलने नहीं जाता था और न सलाह देता था । मेरा विश्वास था कि साधारणतया वे जो भी करेंगे, ठीक ही करेंगे । जब डांगे जी से पूछा गया कि आप दिल्ली कब आ रहे हैं तो उन्होंने दर्द भरी आवाज  में कहा, ‘अब किससे मिलने दिल्ली आऊं ?' 

Dange, Anil Rajimwale.pdf